सूरजपुर
बाड़ी में दो नाग-नागिन का प्रेमालाप करते वीडियो फैला
10-Apr-2024 10:18 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर, 10 अप्रैल। उदयपुर में दो सांपों का जोड़ा एक दूसरे को लपेटे हुए काफी देर तक अठखेलियां करते रहे, जो लोगों के बीच कौतुहल का विषय बना रहा। सांपों को देखने काफी संख्या में ग्रामीण जुट गए। करीब एक घण्टे तक सांपों का यह खेल चला।
जानकारी के मुताबिक़ उदयपुर टिकरापारा के अनिल साहू की बाड़ी में काफी साल से नाग-नागिन का एक जोड़ा निवासरत है। एक एक करके सांप को तो कई बार घर के लोगों ने देखा है, परंतु प्रेमालाप करते दो सांपों को पहली बार देखा गया।
नवरात्र के पहले दिन सुबह 10 बजे बाड़ी में लगे भिंडी के पौधे में लिपटे दिखा सापों का यह जोड़ा, फिर घर के लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल किया, तब लोगों को इसकी जानकारी हुई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


