सूरजपुर

नाबालिग छात्रा से घर घुसकर रेप, हत्या कर फांसी पर लटकाया
27-Mar-2022 9:36 PM
नाबालिग छात्रा से घर घुसकर रेप, हत्या कर फांसी पर लटकाया

आक्रोशितों का चक्काजाम, भाजपा नेता बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 27 मार्च ।
सूरजपुर जिले के एक नगर पंचायत में एक 12वीं की छात्रा से रेप के बाद उसकी हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए फांसी पर लटका दिया गया। घटना की खबर मिलते ही नगरवासियों व जनप्रतिनिधियों ने आरोपी को पकडऩे व फांसी की मांग को लेकर कल चक्काजाम किया। इस मामले में पुलिस ने कल शाम को आरोपी भाजपा नेता को गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी हरिश राठौर ने कल पे्रसवार्ता में मामले का खुलासा किया।

बताया जा रहा है कि आरोपी साविर अली उर्फ बाबा खान (23) ऊर्जा नगर जरही है और भाजयुमो जरही मंडल का कार्यसमिति का सदस्य है। आरोपी ने पुलिस के समक्ष जुर्म कुबूल कर लिया है। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। मामला भटगांव थाना क्षेत्र का है।

पुलिस के अनुसार नगर पंचायत अंतर्गत 12वीं की छात्रा अपने माता-पिता और छोटे भाई के साथ रहती थी। हाल ही में छात्रा के पिता की तबियत खराब होने पर उन्हें बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान छात्रा के पिता के साथ उसकी मां भी बिलासपुर में रह रही थी। गुरुवार के दिन छात्रा अपने स्कूल से प्रायोगिक परीक्षा देकर घर लौटी।
इस दौरान उसका छोटा भाई बाहर खेलने गया था, जब वह घर लौटा और दरवाजा खटखटाया तो उसकी दीदी ने दरवाजा नहीं खोला, तो उसने इसकी जानकारी पड़ोसियों को दी, जिसके बाद आस-पड़ोस के लोगों ने भी वहां पहुंचकर दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन अंदर से कोई सुगबुगाहट नहीं होने पर पड़ोसियों को शक हुआ। इसके बाद उन लोगों ने दरवाजा तोडक़र घर के अंदर प्रवेश किया, तो अंदर छात्रा का शव पंखे पर फंदे से लटक रहा था।

इस मामले की सूचना तत्काल पड़ोसियों द्वारा भटगांव थाना में दिया गया। सूचना पर भटगांव पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा था। इसके मद्देनजर पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को जानकारी देकर घटना की जांच शुरू कर दी। छात्रा के शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

 पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर ने हत्या की पुष्टि की है। वहीं मृत छात्रा के हाथ में पेन से एक लडक़े का नाम लिखा हुआ था,  जिसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर दो युवकों को हिरासत में लिया और पूछताछ की, उनमें से एक युवक विशेष समुदाय से था, जिसके द्वारा पुलिस को गोलमोल और गुमराह करने जैसा जवाब दिया जा रहा था, जिससे पुलिस का शक उस युवक पर गहराया और पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की, जिसके बाद उक्त युवक ने घटना की सारी सच्चाई पुलिस को बताई।

आरोपी युवक ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन वह पीछे के दरवाजे से घर में घुसकर लडक़ी से एक दोस्त से संबंध खत्म करने को कहा। इस दौरान लडक़ी और उसके बीच छीना-झपटी होने लगी, जिससे लडक़ी का कपड़ा उसके बदन से हट गया और उसकी नीयत खराब हो गई। इसके बाद उसने लडक़ी के साथ रेप किया।

इस पर लडक़ी ने कहा कि पूरी घटना वह अपने परिजनों को बताएगी तो उसने सबूत छिपाने के डर से लडक़ी का गला दबा दिया, जिससे लडक़ी की मौत हो गई। इसके बाद हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को दुपट्टे से पंखे से लटका दिया। मृतिका के हाथों में पेन से दोस्त का नाम लिख दिया कि मेरी मौत का कारण वही है, जिससे पुलिस भ्रमित हो जाए और उस तक न पहुंच सके।

 भटगांव पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर, विधिसंगत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने में भटगांव थाना प्रभारी विमलेश सिंह, उप निरीक्षक उमेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक सुमन पांडेय, वीरेंद्र यादव, प्रधान आरक्षक राजेश यादव, आरक्षक रजनीश पटेल, ताराचंद यादव, नौशाद खान और संतोष जायसवाल सक्रिय रहे।


अन्य पोस्ट