सुकमा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 25 जनवरी। बटालियन सीआरपीएफ द्वारा राजकीय जनजातीय कल्याण उच्च प्राथमिक विद्यालय, एटापाका के परिसर में भारत के राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व कमांडेंट दीपक कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या रामा देवी, अजय प्रताप सिंह (डी/सी), गौरव शर्मा (डी/सी), डॉ. श्याम कुमार नेटावत (एसएमओ), और निशांत सूद (ए/सी) सहित अन्य अधिकारी और जवान उपस्थित रहे। विद्यालय के छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर देशभक्ति के उत्साह के साथ राष्ट्रीय गीत का गायन किया।
इस अवसर पर कमांडेंट दीपक कुमार श्रीवास्तव ने स्वतंत्रता संग्राम में वंदे मातरम के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह गीत देशभक्ति और राष्ट्रवाद की भावना का प्रतीक है, जो आने वाली पीढिय़ों को राष्ट्र की प्रगति की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करता रहता है।


