सुकमा
उर्स मुबारक पर मस्तान वली शह रहमतुल्लाह वली के दरबार पहुंचे जिपं अध्यक्ष
30-Jan-2024 8:40 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 30 जनवरी। उर्स मुबारक पर मस्तान वली शह रहमतुल्लाह वली के दरबार जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी व नगरपालिका अध्यक्ष राजू साहू पहुंचे।
सुकमा में हर साल की तरह हजरत मोहम्मद मस्तानवाली रहमतुल्लाह का उर्स मुबारक बड़े ही शानो शौकत से मनाया जाता है। आज हरीश कवासी, राजू साहू ने बाबा से सुकमा की आम रहवासियों के खुशहाली अमन चैन की दुआएं मांगी। इस मौके पर मनोज चौरसिया, जनाब अब्दुल्ला खान, शेख सादिक, मो हसन, मो सुल्तान , मो अमन, एवं सभी उर्स कमेटी के मेम्बरान मौजूद रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


