सुकमा

सिविक एक्शन कार्यक्रम से स्कूली बच्चे हुए लाभान्वित
05-Dec-2022 7:29 PM
सिविक एक्शन कार्यक्रम से स्कूली बच्चे हुए लाभान्वित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 5 दिसंबर। 227 वाहिनी केरिपुबल के नेतृत्व व मार्गदर्शन में छत्तीसगढ के अति संवेदनशील व  संभाग, बस्तर के अन्दरुनी व नक्सल के गढ़ कहे जाने वाले सुकमा के तोंगपाल कोयलाभट्टी में स्थित 227 वी बटा.  केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत जरुरतमंद ग्रामीणों के बच्चो को पुस्तक एवम बैग  स्कूल में पढऩे योग्य समान  वितरण किया गया।

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल देश के दूरस्थ स्थानों मे ना केवल विघटन कारी शक्तयों से लडऩे के लिए तैनात है बल्कि कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वन में भी अहम भूमिका निभाती आ रही है। इसी क्रम में227वी वाहिनी अपने बल के ध्येय सेवा एवं . निष्ठा को सर्वोपरि रखते हुए अति संवेदनशील क्षेत्र में . अपनी ड्यूटी का निर्वहन सक्षमता और निर्बाध रुप से कर रही है वही अपने कार्यक्षेत्र में दूरस्थ ग्रामीणों से भी आपसी तालमेल और विश्वास के साथ-साथ भयविहीन व सौहार्द्रपूर्ण माहौल बनाने मे सफल रही है।

इस कार्यक्रम में उपस्थित  अधिकारीगण द्वितीय कमान अधिकारी ओमजी शुक्ला व स्टेजिन शाक्या डिप्टी कमांडेंट बबन कुमार सिंह सहायक कमांडेंट राजेश  पाण्डेय  एवम डॉक्टर मोहम्मद नाजिल व् डॉ दिलीप मोहन पुरिया एवं सभी सीआरपीएफ के जवान मौजूद थे।

ग्राम पंचायत हमीरगढ़ जैमर कावराकोपा  पेरमारास सगुनघाट गुटेरपारा, कुरेली, मासापारा, भंडारपाल, जैसे अति नक्सल प्रभावित गांवो से भी ग्रामीण एवम बच्चे ने स्वस्फूर्त आकर इस आयोजन को सफल बनाया।


अन्य पोस्ट