सुकमा

शहीद पुलिस जवानों को नमन
22-Oct-2025 7:31 PM
शहीद पुलिस जवानों को नमन

सुकमा, 22 अक्टूबर। देशभर में मनाए जा रहे पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर सुकमा पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कर्तव्य पथ पर अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले पुलिस अधिकारियों और जवानों को शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

कार्यक्रम में सुकमा पुलिस अधीक्षक  किरण चव्हाण ने इस वर्ष देशभर में शहीद हुए 191 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों के नामों का वाचन करते हुए उनके बलिदान को याद किया। उन्होंने कहा कि शहीद पुलिसकर्मी देश की आंतरिक सुरक्षा और जनता की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं और उनके त्याग को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

एसपी चव्हाण ने अब तक शहीद हुए समस्त पुलिस अधिकारी एवं जवानों को नमन करते हुए शहीद स्मारक पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।

कार्यक्रम के दौरान शहीदों के परिजनों को सम्मानपूर्वक श्रीफल भेंट कर सांत्वना दी गई तथा उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, शहीद जवानों के परिजन, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं पत्रकारगण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट