सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 24 नवंबर। प्राकृतिक जलस्रोतों के संरक्षण और संवर्धन के उद्देश्य से टीमरलगा स्थित माँ नाथल दाई मंदिर परिसर में आगामी 25 नवंबर को चित्रोत्पला गंगा-महानदी की भव्य महाआरती का आयोजन किया जा रहा है। पहली बार हो रहे इस कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों और श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
यह आयोजन श्रीराम-सीता विवाह वर्षगांठ के अवसर पर माँ नाथल दाई मंदिर समिति और ग्रामवासियों द्वारा दीदी माँ प्रज्ञा भारती जी के सानिध्य में किया जा रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पत्नी कौशल्या देवी साय शामिल होंगी।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद राधेश्याम राठिया, विधायक सारंगढ़ उत्तरी गनपत जांगड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय, संयोगिता युद्धवीर सिंह जूदेव, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा जगन्नाथ पाणिग्राही, जिला अध्यक्ष भाजपा ज्योति पटेल, सभापति जिला पंचायत डॉ. हरिहर जायसवाल, सरपंच अनुपमा मुन्ना पटेल तथा समाजसेवी श्री महेन्द्र अग्रवाल उपस्थित रहेंगे।
आयोजकों ने बताया कि महाआरती शाम 6 बजे से प्रारंभ होगी, जिसके पश्चात महाभंडारा का आयोजन रखा गया है। इस अवसर पर नदी एवं वनों की रक्षा, जलस्रोतों के संरक्षण तथा स्वच्छता के प्रति जागरूकता का सामूहिक संकल्प भी लिया जाएगा।
ग्राम विकास समिति टीमरलगा का मानना है कि यह कार्यक्रम क्षेत्र में महानदी संरक्षण अभियान को नई दिशा देगा और लोगों में प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी की भावना को और मजबूत करेगा।


