सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़़, 01 अप्रैल। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में यह कैसे विकास की गंगा बह रही है? जो अन्य जिलों पर यह गंगा बहने के बजाय सुखा है। छग में 33 जिले हैं, जिसमें पूरे प्रदेश के रायगढ़ जिला और जशपुर जिला के अलावा सडक़ों का निर्माण अवरुद्ध पड़ा है या यें कहें कि विकास की गंगा कछुआ चाल में चल रही है। मुख्य मंत्री विष्णु देव साय के दिशा निर्देश में जशपुर जिले में विकास कार्यों की गति तेजी से बड़ी ही है खासकर सडक़ निर्माण के क्षेत्र में मुख्यमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत कई सडक़ों के निर्माण के लिए करोड़ों की स्वीकृति प्राप्त हुई। यह योजना जशपुर जिला वासियों के लिए बड़ी राहत साबित हो रही है। वैसे ही वित्त मंत्री ओपी चौधरी रायगढ़ जिला को चकाचक बनाने में लगे हुए हैं। करोड़ों के जगह में रायगढ़ जिला के लिए अरबों की स्वीकृति प्रदेश के वित्त मंत्री सिर्फ अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास हेतु कर रहे हैं । छत्तीसगढ़ प्रदेश बनने से पूर्व सारंगढ़ , रायगढ़ और जशपुर तीनों रायगढ़ जिले में ही समाहित था। दुर्भाग्य का विषय है कि ना तो इस विषय पर मुख्यमंत्री साय और नहीं वित्त मंत्री चौधरी ध्यान दे रहे हैं ? क्योंकि कभी रायगढ़ का ही जशपुर और सारंगढ़ अनुविभाग रहा। वित्तमंत्री ओपी चौधरी के पड़ोसी जिला होने के बाद भी आम बजट में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले को फूटी कौड़ी नहीं दिया गया जो इस जिले के लिए बहुत बड़ा दुर्भाग्य है।
सारंगढ़ जिले के जर्जर सडक़ों को सुधी लेने के लिए कोई नहीं है। ग्रामीणों की आवागमन समस्या को हल करने के लिए सडक़ों का निर्माण कराया जाना निहायत जरूरी है। जिससे एक तरफ यातायात सुगम होगा तो दूसरी तरफ ग्रामीणों को अपने व्यवसाय, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंचने में आसानी होगी।