सारंगढ़-बिलाईगढ़
6 जुआरी पकड़ाए
01-Aug-2024 2:31 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सारंगढ़, 1 अगस्त। सिटी कोतवाली के टीम द्वारा जुआ पर रोक लगाने हेतु अभियान चलाकर 29 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर ग्राम मल्दा (ब) गोह कोकडी कोलिहाडहर पठार में घेराबन्दी कर जुआ खेलने वाले पकड़ाए। जुआ खेलने वालों में सुदर्शन श्रीवास, प्रकाश चौहान, टीकराम चौहान, रामदयाल चौहान, अश्वनी बरिहा, विद्याधर चौहान शामिल हैं। जुआरियों के कब्जे से कुल नगदी रकम 20,700 रू व 52 पत्ती ताश एंव काले नीले रंग की चटाई को जब्त किया गया। आरोपियों का कृत्य धारा 3 (2) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का होने से विधिवत कार्रवाई की गई। —--
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


