सारंगढ़-बिलाईगढ़
मवेशियों को रेडियम बेल्ट पहनाया
01-Aug-2024 2:30 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सारंगढ़, 1 अगस्त। पशुधन एवं लायंस क्लब गोल्ड के सहयोग से पशुओं के सुरक्षा हेतु साथ ही साथ वाहन चालकों को होने वाली दुर्घटना से बचाने नगर में पशुओं के गले में रेडियम बेल्ट पहनाए गए । ताकि - सडक़ में बैठे पशु दूर से ही वाहन चालकों को नजर आ जाए । इस कार्य हेतु सारंगढ़ पशुधन विभाग एवं सारंगढ़ लायंस क्लब गोल्ड द्वारा नगर के कलेक्टर चौक में कार्य प्रारंभ कर सडक़ पर बैठे पशुओं के गले में रेडियम माला पहनाई गई । करीब 60 पशुधन को रेडियम बैल्ट पहनाया गया । इस कार्य में लायंस क्लब गोल्ड के अध्यक्ष लायन क़ैज़ार हुसैन , सचिव लायन राजेंद्र यादव , पशुधन विभाग से तिवारी जी एवं नगर पालिका सारंगढ़ के अधिकारियों का विशेष सहयोग रहा ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


