सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 25 जुलाई। जपं कार्यालय के खाद्य शाखा के ऑपरेटर पर वसूली का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। वे शिकायत करने कलेक्टोरेट पहुंचे।
ग्रामीणों ने कलेक्टर से लिखित शिकायत कर बताया कि जपं कार्यालय बिलाईगढ़ में पदस्थ ऑपरेटर किशन श्रीवास मनमानी कर रहा है। किशन श्रीवास के द्वारा लॉगिन आईडी भी जपं कार्यालय बिलाईगढ़ में नहीं दिया जा रहा है। जिसकी वजह से आसपास के ग्रामीणजनों को राशन कार्ड बनवाने, नाम जुड़वाने जैसे कई सारी दिक्कतों से गुजरना पड़ रहा है। वहीं ग्रामीणजन इलाके के च्वाइस सेंटरों से बड़ी रकम अदा कर कार्य कराने को मजबूर हैं। कई बार ऑपरेटर किशन श्रीवास के नाम से ऑनलाइन शिकायत की जा चुकी है, पर आज पर्यन्त तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणजन इसकी शिकायत करने कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और लिखित में शिकायत कर किशन श्रीवास के ऊपर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
शिकायत करने वालो में भाजयुमो जिला महा मंत्री धीरज सिंह, राजा गुप्ता, भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी सूरज गुप्ता, प्रिंस केसरवानी, धर्मेंद्र साहू, जीत राम साहू, कृष्णा साहू, राज कुमार केवट, शत्रुघन पटेल, भूपेंद्र साहू, मोहित साहू, दिलेश्वर केवंट, निकराम केवंट, शैलेश केवंट, कुमार केवट, सीताराम केवट उपस्थित होकर शिकायत की।


