सारंगढ़-बिलाईगढ़
मोहतरावासियों ने कलेक्टर से की शिकायत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 25 जुलाई। कलेक्टर के आदेश के बाद भीं हरकत में नहीं आये अधिकारी व ठेकेदार, ठेकेदार की लापरवाही को भुगत रहे मोहल्लेवासी, गड्डों में भरा लबालब पानी, पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदी सीसीरोड, गड्ढे बरसात में बन गए जानलेवा । जिले के सरसींवा तहसील क्षेत्र में ठेकेदार द्वारा नलजल पाइप लाइन बिछाने के लिए अच्छे से अच्छा सीसी रोड को तोड़ कर छोड़ दिया है। गर्मी के दिनों में तो जैसे भी आना जाना चल रहा था, अब ठेकेदार व सारंगढ़ बिलाईगढ़ पीएचई विभाग के अधिकारी की घोर लापरवाही के चलते मोहतरा सहित आसपास के गांवों में खोदे गये गड्ढों के कारण बरसात के समय में जगह - जगह घुटनों तक का पानी और कीचड़मय रास्ते में चलना मुश्किल हो गया है।
ग्रामीण एवं मुहल्लेवासियों को परेशानी भुगतनी पड़ रही है। इस बारे में कर्मचारियों को लगातार जानकारी देने केबाद भी चुप्पी साधे हुए है। दो वर्ष गुजरने के बाद भी ठेकेदार कुम्भकरणी नींद में सोये हैं। मोहतरा पंचायत के हर मोहल्ला में नल जल योजना के तहत सीसी सडक़ को जेसीबी से गड्डा खोदकर छोड़ दिया गया है। पाइप लाइन का जब से काम शुरू हुआ है तब से ग्रामीणों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अभी तक पेयजल समस्या का निदान नहीं हो पाया है, लेकिन साफ सुथरी सीसी रोड को बड़े-बड़े गड्ढे खोदकर जानलेवा बना कर रख दिया गया है । इस योजना से लोगों को भविष्य में पानी मिले या ना मिले फिलहाल अच्छी सडक़ को जेसीबी मशीन से खोद पूरी चौपट कर दिया है।


