सारंगढ़-बिलाईगढ़

5 लाख का गांजा जब्त, आरोपी गिरफ्तार
25-Jul-2024 2:42 PM
5 लाख का गांजा जब्त, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 25 जुलाई।
कार से पुलिस ने पांच लाख का गांजा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जिला सारंगढ़  बिलाईगढ़  के  पुलिस अधीक्षक  पुष्कर शर्मा द्वारा,जिले के सभी थाना चौकी प्रभारियों को  समय-समय पर गांजा एवं शराब के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गये निर्देश के परिपालन में मंगलवार की सुबह ग्राम घोघरा तिराहा पास  मुखबिर की सूचना एक कार की घेराबंदी कर तलाशी ली गयी।  तलाशी में कार में सवार आरोपी प्रकाश कुमार चौहान से 25 किग्रा अवैध मादक पदार्थ  गांजा  कीमती करीबन 5 लाख को बरामद कर जब्त किया गया। घटना में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया।
 


अन्य पोस्ट