सारंगढ़-बिलाईगढ़

40 किग्रा गांजा संग तस्कर गिरफ्तार
24-Jul-2024 2:43 PM
40 किग्रा गांजा संग तस्कर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 24 जुलाई।
सरिया पुलिस ने 40 किग्रा अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त एक बलेनो कार को जब्त किया। गांजा की बाजार में कीमत करीबन 3 लाख है।

सोमवार को  रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की बलेनो कार में ओडिशा की तरफ से ग्राम देवगांव थाना सरिया (छ0ग0) होते हुए चाम्पा की ओर भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर जा रहा है। उपरोक्त सूचना पर रेड कार्रवाई हेतु गवाहों के साथ घटना स्थल ग्राम बोरे श्मशान घाट के पास पहुंचकर घेराबंदी किया गया जो कुछ देर में मुखबिर द्वारा बताये अनुसार एक सफेद रंग के बलेनो कार ओडिशाकी तरफ से ग्राम देवगांव थाना सरिया छत्तीसगढ़ की ओर आते दिखा जो उपरोक्त कार का चालक पुलिस को दूर से देखकर कार को मौके पर छोडक़र फरार हो गया। 

मौके पर मिले एक सफेद रंग के कार के डिक्की की तलाशी लेने पर उसमें रखा कुल 40 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 200000 तथा अवैध परिवहन में प्रयुक्त एक बलेनो कार जिसकी कीमत करीब 3 लाख जुमला कीमती 5 लाख को जब्त कर थाना सरिया में अज्ञात आरोपी (कार चालक) के विरुद्ध धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपी का पता तलाश किया जा रहा है। आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार कर यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
 


अन्य पोस्ट