सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’संवाददाता
सारंगढ़, 22 जुलाई। विकासखण्ड के शा. प्रा. शाला बुटीपारा की प्रधानपाठक प्रियंका गोस्वामी के नेतृत्व में माह के 3रे शनिवार बैगलेस डे एक्टिविटी कराई गई।
प्रधान पाठक प्रियंका द्वारा बच्चों को जनसंख्या वृद्धि के कारण, एकल परिवार, संयुक्त परिवार , बढ़ती जनसंख्या से भोजन ,आवास की कमी के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। कागज की कलाकृति से रोटी का नमूना बनाया गया,एक रोटी कक्षा के 10 बच्चों को बांट दिए, दूसरी रोटी को दो बच्चों को बांट दिया गया। अब सब बच्चों को पूछा गया कि -रोटी का छोटा टुकड़ा मिलने से क्या होगा ? रोटी का बड़ा टुकड़ा मिलने से क्या होगा? कक्षा पहिली, दूसरी के बच्चों को यह भी बताया गया कि जनसंख्या की परिभाषा क्या है ?
जनसंख्या वृद्धि से होने वाले दुष्प्रभावों को बताया गया। तीसरी से पांचवी कक्षा के बच्चे रथ बनाएँ एक्टिविटी में रंगीन कागज, स्केल, रबर, गोंद, सुतली, कार्ड, डबल साइड टेप से रथ बनाना सिखाया गया। इस अवसर पर चन्द्रकांति स्वर्णकार स. शिक्षक एलबी.व रेखा यादव उपस्थित रहीं।


