सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 16 जुलाई। युवा मोर्चा सारंगढ़ द्वारा एसडीएम व कलेक्टर को नगर की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। सात दिनों के भीतर समस्याओं के निराकरण ना होने की स्थिति में भाजयुमो सारंगढ़ आंदोलन हेतु बाध्य होगी और बिगड़ी हुई लचर सफाई व्यवस्था के कारण सीएमओ का पुतला दहन, नगर पालिका घेराव समेत विभिन्न आंदोलन किए जाएंगे।
ज्ञापन में बताया कि वार्ड क्रमांक 08 स्थित तुर्की तालाब गार्डन में बीते महीने ही पूर्व एसडीएम की सक्रियता से लाईट्स आदि लगा था, लेकिन अभी सब बंद पड़ा है और गार्डन आने वाले लोग परेशानियों का शिकार हो रहे हैं। बारिश होते ही वार्ड क्रमांक 4 स्थित बस स्टैंड में तालाब की तरह पानी भर जाता है जिसके कारण आम लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
नगर पालिका में राशन कार्ड बनवाने के नाम पर हजार से दो हजार रूपए की उगाही की जा रही है, जिसके कारण कमजोर तबके के लोग बहुत ज्यादा परेशान हैं। नालियों में सफाई बिल्कुल नहीं हो रहा है और सारंगढ़ क्षेत्र में गंदगीयों ने अपना पैर पसार लिया है, जिसके कारण कभी भी बड़ी बीमारियां सारंगढ़ में फैल सकती है।
डोर टु डोर कचरा कलेक्शन की गाड़ी नगर पालिका के आधे से अधिक गली मोहल्ले में नहीं जा रहे हैं। खासकर पालिका उन्नयन के समय जुड़े हुए 21 गांव में हालत बहुत खराब है।


