सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-भटगांव, 15 जुलाई। विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव बिलाईगढ़ के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में संपन्न हुआ। जिसके मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष जालान, डॉ. दिनेश जांगड़े नपं अध्यक्ष रामनारायण देवांगन रहे।
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर नव प्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर, फूल माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष जालान ने कहा कि विद्यार्थी जीवन किसी भी व्यक्ति के जीवन के स्वर्णिम काल होता है। इस समय विद्यार्थी जो भी मुकाम हासिल करना चाहते है वह कर सकता है। छात्र जीवन में अनुशासन में रहकर पूरी लगन ईमानदारी के साथ मेहनत करके अपने कर्म पथ की ओर अग्रसर होता है। वह सफलता के बुलंदियों को स्पर्श करता है।
डॉ दिनेश लाल जांगड़े ने कहा कि नवप्रवेशी जो बच्चे है उनकी भविष्य गढऩे की जिम्मेदारी शिक्षकों की होती है। इसलिए शिक्षकों को पूरी ईमानदारी के साथ बच्चो के भविष्य गढऩे का कार्य करना चाहिए। अभिभावकों को भी अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेज कर स्कूल की गतिविधियों मे ध्यान रखना चाहिए की बच्चा पढ़ाई कर रहा है की नहीं उसे गुणवत्ता पूर्ण मध्यान्ह भोजन मिल रहा है की नहीं ।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष जालान, छाया विधायक डॉ.दिनेश लाल जांगड़े के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्कूल परिसर में वृक्षारोपण किया गया। उक्त कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष जालान, डॉ.दिनेश लाल, नपं अध्यक्ष रामनारायण देवांगन, ओबीसी जिला मोर्चा अध्यक्ष त्रिलोक देवांगन, मंडल अध्यक्ष रेवती चन्द्रा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लक्ष्मी साहू, प्रभाकर कर्ष, सतीश रात्रे, राधा राकेश, नंदू साहू, खूबचंद मिरी, संतोषी साहू, भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष भटगांव ललिता निराला, प्रभु , शिवकुमारी सहित भाजपा कार्यकर्ता विकास खंड के शिक्षक व विद्यार्थी हजारों की संख्या में उपस्थित रहे।


