सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 12 जुलाई। थाना कोसीर पुलिस ग्राम उच्चभिटठी महिला समूह के साथ गांव में अवैध जुआ, सट्टा, शराब जैसे बुराईयों तथा नया कानून के बारे में जन जागरूकता अभियान चलाया गया।
पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश चंदेल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अविनाश मिश्रा मुख्यालय सारंगढ़ के कुशल मार्गदर्शन पर थाना कोसीर पुलिस एवं ग्राम उच्चभिटी की महिला समूह की सदस्यों द्वारा ग्राम उच्चभिटठी में अवैध शराब, जुआ, सट्टा जैसे सामाजिक बुराईयों से समाज में होने वाले दुष्प्रभाव तथा शराब पीने व बेचने के कारण गांव में अपराध घटना घटित होने की आशंका बनी रहती है। इससे छोटे-छोटे बच्चों, युवाओं व महिलाओं पर दुष्प्रभाव पड़ता है।
गांव के लोग ट्रैक्टर ट्राली, पिकअप में व्यक्तियों को बैठाकर कहीं ले जाना जिससे अप्रिय घटना घटित होने की आशंका बनी रहती है एवं गांव में मेन चौक चौराहों पर सीसीटीवी लगाने के फायदे तथा नया कानून भारतीय न्याय संहिता के बारे में जानकारी देकर पैदल मार्च कर जन जागरूकता अभियान चलाया गया।


