सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 10 जुलाई। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले का गाताडीह सेवा सहकारी समिति एक बार फिर विवाद में आ गया है। ताजा मामला सारंगढ़ विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े से जुड़ा हुआ है। वीडियो से आहत होकर विधायक प्रतिनिधि ने कोसीर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
ज्ञात हो कि दो दिन से सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म में गाताडीह सेवा सहकारी समिति के पूर्व प्रबंधक दिलीप टंडन द्वारा एक वीडियो बनाकर वायरल किया जा रहा है, जिसमें दिलीप टंडन अपने पुराने साथियों के साथ-साथ विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े का नाम अपने वीडियो में ले रहे हैं और उसमें दबाव बनाने पर गड़बड़ी किए जाने की बात कही जा रही है।
गनपत जांगड़े ने एक शिकायत पत्र कोसीर थाना प्रभारी को सौंपा, और उसमें कहा है कि जो वीडियो पूर्व प्रबंधक दिलीप टंडन द्वारा राजनीतिक षडयंत्र पूर्वक मेरे नाम का उपयोग कर बनाकर डाला गया है, उससे मेरी पत्नी उतरी जांगड़े विधायक अत्यंत ही आहत होकर अपमानित महसूस कर रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप दैनिक कार्य एवं विधायक के जन कल्याण कारी कार्य प्रभावित हो रहे हैं। पूर्व प्रबन्धक दिलीप टंडन एवं षडयंत्रकारियों तथा दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने हेतु यह आवेदन प्रस्तुत किया है।
ज्ञात हो कि पूर्व में विधायक द्वारा कलेक्टर को एक पत्र लिखकर गाताडीह सेवा सहकारी समिति के साथ-साथ उप केंद्र कोसीर,जशपुर द्वारा अपेक्स बैंक के माध्यम किसानों के नाम पर चढ़ाए गए फर्जी ऋण को लेकर एक शिकायत दी गई थी, जिसमें जांच जारी है।


