सारंगढ़-बिलाईगढ़

अटकलों पर विराम, नपं भटगांव पदाधिकािरयों ने कहा-हम किसी पार्टी में नहीं जाएंगे
09-Jul-2024 3:23 PM
अटकलों पर विराम, नपं भटगांव पदाधिकािरयों ने कहा-हम किसी पार्टी में नहीं जाएंगे

प्राथमिक सदस्यता से दिया था सामूहिक इस्तीफा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भटगांव, 9 जुलाई।
कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से सामूहिक रूप से इस्तीफा देने वाले न.पं अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदों ने कहा कि  किसी अन्य पार्टी में प्रवेश करने की अभी कोई मनसा नहीं है। इस तरह नगर में दिनभर चल रहे अटकलों पर पूर्ण विराम लग गया है।

ज्ञात हो कि गत दिनों नगर पंचायत भटगांव अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस पार्षदों ने क्षेत्रीय विधायक कविता प्राण लहरे के नगर पंचायत के विरुद्ध धरना-प्रदर्शन से आहत होकर कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद राजनीति गलियारे में अटकलें लगाई जा रही थी कि न.पं अध्यक्ष , उपाध्यक्ष एवं पार्षद भाजपा में प्रवेश कर सकते हैं , किन्तु उन्होंने अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि - हम अभी किसी भी राजनीतिक दल में प्रवेश नहीं कर रहे हैं। 
 


अन्य पोस्ट