सारंगढ़-बिलाईगढ़

कूड़ा उठाने वाले बच्चों की पढ़ाई के लिए की मदद
23-Feb-2023 6:28 PM
कूड़ा उठाने वाले बच्चों की पढ़ाई के लिए की मदद

सारंगढ़, 23 फरवरी। सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष सतीश यादव एवं उनकी टीम द्वारा कूड़ा उठाने वाले बच्चों के आर्थिक सहायता एवं पढ़ाई हेतु प्रेरित करने के लिए सहायता की गई। कूड़ा बीनने वाले बच्चों के बारे में बात करते हुए एक पढ़े-लिखे, सभ्य और सशक्त व्यक्ति के विचार सुनने का अवसर भी मिला था। उनका मानना था कि बच्चों के काम करने में कोई हर्ज नहीं है। आखिर आर्थिक सशक्तता भी जरूरी है। हां, काम के समय इन बच्चों को नुकसान नहीं होना चाहिए। यह बात दिल की गहराई तक दुख पहुंचा गई कि हमारे समाज में ऐसे लोग भी हैं, जो मानते हैं कि बच्चे काम करें। कूड़ा बीनना भी बाल-मजदूरी का हिस्सा है,

उन्हें यह बात समझ नहीं आती। इसी प्रकार का सोच व नजरिया रखने वाले लोग ही बचपन को कूड़ा उठाता देख, संकोच और शर्म नहीं महसूस करते।

देश में कूड़ा उठाने वाले बच्चों पर बहुत कम काम हुआ है। इनकी ओर किसी की नजर ही नहीं जाती, क्योंकि ये सबसे निचले स्तर का काम करते हैं। जिसमें किसी कौशल की जरूरत नहीं पड़ती। ये लोग अधिकतर अपनी पारिवारिक कमजोरियों के चलते इस ओर आते हैं। यहीं से इनको बुरी आदतें भी लग जाती हैं।

गंदगी में बिना किसी सुरक्षा के काम करने से इन्हें बीमारियां लगने का खतरा बना रहता है। इनके शोषण का रास्ता भी खुला रहता है। समाज का कूड़ा उठाते-उठाते एक दिन इनका जीवन ही कूड़ा हो जाता है। तब समाज को चिंता होती है, लेकिन यह सामाजिक योगदान देने की बजाय समाज पर बोझ बन जाते हैं। जरूरी है की समाज इनके बारे में सोचना शुरू करे जैसाकि - समाजसेवी सतीश यादव कर रहे हैं, सभी को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है।


अन्य पोस्ट