सारंगढ़-बिलाईगढ़

एसपी के निर्देश ठंड को देखते हुए गश्त बढ़ाए
14-Dec-2022 3:31 PM
एसपी के निर्देश ठंड को देखते हुए गश्त बढ़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 14 दिसंबर।
जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने 31 दिसंबर रात में होने वाले न्यू ईयर आयोजनों के मद्देनजर सुरक्षा तैयारियों के निर्देश दिए। साथ ही साथ लंबित अपराधों की पतासाजी करने, मौसम के हिसाब से चोरी एवं अन्य घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए गश्त करने कहा, साथ ही अन्य राज्यों से आने वाले फेरी वालों पर विशेष ध्यान देकर तस्दीक करने निर्देशित किया। इसके साथ ही साथ साईबर संबंधित लंबित अपराधों को जल्द जांच करने साइबर ठगी के मामलों में पीडि़तों की राशि को जल्द से जल्द होल्ड या वापस कराने, सोशल मीडिया पर आपराधिक तत्वों पर नजर रखने, बच्चों एवं महिलाओं से संबंधित मामलों में त्वरित कार्रवाई करने को निर्देशित किया।

साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से भारतीय ध्वज के आन- बान, और शान को बरकरार रखने वाले राजेश कुकरेजा ने कहा कि  साइबर टीम द्वारा साईबर अपराधों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से साईबर ठगी से सुरक्षा साइबर अपराधों के प्रकार एवं साइबर अपराध से बचने तरीकों के बारे में जानकारी दी, जिसमें अनजान नंबरों से आने वाले वीडियो कॉल रिसीव नहीं करने, एटीएम कार्ड में लिखी जानकारी किसी से साझा ना करने, लोन देने वाले मोबाइल ऐप और रिमोर्ट ऐप जैसे एनीडेस्क टीमविवर इत्यादि इंस्टाल नहीं करने, बैंक खाते से संबंधित जानकारी साझा नहीं करने संबंधी जानकारी बच्चों को भी दें। जिससे साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और पीडि़त पक्षों को तत्काल सहायता मिलेगी ।

एसपीने कहा, पुलिस मुख्यालय रायपुर से प्राप्त निर्देशानुसार लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध किए जा रहे कार्यों को अवसर प्रदान करने एवं पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से इस अभियान के तहत अभिव्यक्ति ऐप की जानकारी एवं ऐप डाउनलोड कराया जाए। साथ ही सुरक्षा के लिए पुलिस हेल्पलाइन नंबर 100, महिला हेल्पलाइन नंबर 181, 112 नंबर नोट कराया जाए।

उन्होंने कहा, अपराध से संबंधित कार्य जैसे साईबर क्राइम, पाक्सो एक्ट, महिला एवं बच्चों द्वारा मोबाइल उपयोग करते समय व्हाट्सएप ,फेसबुक, इंस्टाग्राम, फर्जी आईडी आदि के संबंध में जानकारी दे, तथा अपनी सुरक्षा कैसे करनी है इसका सुझाव दें। बच्चों पर हो रहे अत्याचार जैसे बाल विवाह, बाल श्रम आदि पर रोक लगाने हेतु पहल करें।

पीडि़त महिला एवं बच्चों के रहने एवं न्यायालय प्रकरणों द्वारा अपने न्याय हेतु लड़ाई लडऩे निशुल्क सेवा प्रदान कराने में सहयोग करें। पारिवारिक विवादों का काउंसलिंग के माध्यम से थाना एवं कोर्ट के बिना हस्तक्षेप के निपटारा करवाया जाए। महिलाओं के उत्थान हेतु किए जाने वाले शासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी आमजन को दिया जाए।

उन्होंने कहा, पारिवारिक हिंसा रोकने परिजन मदद कर सकते हैं। ऐसा होने पर संबंधित व्यक्ति को रोके अगर वह नहीं मानता है तो स्थानीय प्रशासन ने उसकी शिकायत करें। पीडि़त महिला बुजुर्ग या बच्चे को सहारा दे, उसको अपमानित करने वाले लोगों से दूर रखें।
अंत में पुलिस कप्तान राजेश कुकरेजा ने मुख्य रूप से लंबित अपराधों, चालान, महिला एवं बच्चों संबंधी अपराध, लंबित शिकायतों का निराकरण एवं पीडि़त क्षतिपूर्ति के संबंध में निर्देश दिए। लंबित अपराध एवं चालान का विशेष अभियान चलाकर निराकरण करें।

पुलिस मुख्यालय के निर्देश अनुसार गुम बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु मुस्कान अभियान के तहत गुम बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु जिन प्रकरणों में टीम भेजने की आवश्यकता है, उन प्रकरणों में थाना स्तर की संयुक्त टीम बनाकर भेजी जाए और अधिक से अधिक दस्तयाब की जाए। वर्ष 2022 के पूर्व के सभी मर्ग प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किए। साईबर संबंधी प्रकरणों में आवेदकों के आवेदन पर थाना स्तर पर विधिवत कार्र्रवाई करें। अग्रिम कार्र्रवाई हेतु पुलिस कार्यालय भेजी जाए। असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने हेतु प्रतिबंधात्मक कार्र्रवाई अधिक से अधिक हो। सभी थाना,चौकी प्रभारी समंस वारंट की तामिली में विशेष ध्यान देवें। अवैध गांजा, शराब बिक्री करने वालों को, सट्टा , जुआ कार्र्रवाई करने एवं अंकुश लगाने के लिए निर्देशित किए। शहरी क्षेत्र के आउटर कॉलोनियों में पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए। सभी शिकायतों का विशेष अभियान चलाकर सप्ताह भर के भीतर निराकरण किया जाए ।
 


अन्य पोस्ट