सारंगढ़-बिलाईगढ़
सारंगढ़,15 नवंबर । रजनीश श्रीवास्तव जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के निर्देशानुसार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरीश कुमार अवस्थी अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति के द्वारा बाल दिवस के शुभ अवसर पर आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों को कराया गया समस्त न्यायालय का भ्रमण। जिसम3े शीलू सिंह व्यवहार न्यायाधीश, अभीनव डहरिया व्यवहार न्यायाधीश, प्रशांत कुमार देवांगन व्यवहार न्यायाधीश के मार्गदर्शन से संबंधित न्यायालय का भ्रमण कराया गया। सभी न्यायालय में किस तरह से सुनवाई होता, किस मजिस्ट्रेट को कितना पावर हंै, सजा देने ,जुर्माना करने की सारी जानकारी बच्चों को दिए। जहां बाररूम अधिवक्ता कक्ष में अधिवक्ता संघ सारंगढ़ अध्यक्ष विजय तिवारी, दीपक तिवारी, नर्मदा तिवारी, अशोक शर्मा एवं अधिवक्ताओ के द्वारा बच्चों को हौसला अफजाई करते हुए बाल दिवस की शुभकामनाएं दी। जिससे तहसील विधिक सेवा समिति सारंगढ़ से रविन्द्र कुमार बेहरा पैरालिगल वालिंटियर नारद प्रसाद श्रीवास, आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रिंसिपल सुदिप्त प्रधान, लेक्चर सुशील कुमार निषाद, हरीश बेहरा, एवं स्टाप तथा स्कूल के बच्चें उपस्थित रह कर न्यायालय का भ्रमण कर बहुत ही आनंदित हुए।


