सारंगढ़-बिलाईगढ़

बाल दिवस पर आनंद मेला
15-Nov-2022 4:44 PM
बाल दिवस पर आनंद मेला

भटगांव, 15 नवंबर। नगर भटगांव के लोटस पब्लिक स्कूल में पं. जवाहरलाल नेहरु की जयंती बाल दिवस  आनंद मेला का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने अपने हाथों से अनेक प्रकार के पकवान बनाए थे। आनंद मेला में बच्चों के परिजन व स्कूल स्टाफ सहित नगरवासियों ने बच्चों के हाथों बने पकवानों का  लुफ्त उठाया। इसी बीच आनंद मेला में पहुंचे पत्रकार संघ भटगांव और नगर पंचायत के अध्यक्ष नर्मदा कौशिक उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे और समस्त पार्षद और एल्डरमेन और नगर पंचायत अधिकारी मधुलिका सिंह चंदेल   और नगर के थाना प्रभारी राजेश साहू और  स्कूल स्टाफ के द्वारा पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया ।


अन्य पोस्ट