सारंगढ़-बिलाईगढ़
हाईस्कूल थरगांव में साइकिल वितरण
12-Nov-2022 6:31 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भटगांव, 12 नवंबर। विगत दिनों शासकीय (क्र रू स् )हाई स्कूल थरगांव में सायकल वितरण किया गया। कक्षा नवमीं के 40 बालिकाओं को सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत सायकल प्रदान ग्राम पंचायत थरगांव के सरपंच बाबूलाल प्रजापति के द्वारा वितरण किया गया। सायकल पाकर के बालिकायें बहुत प्रसन्न हुए। साथ ही शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुंदर सिदार ने एव प्रभारी प्राचार्य अश्वनी डड़सेना ने छात्र छात्राओ को नियमित उपस्थित रहने व शाला परिसर को स्वच्छ बनाए रखने की बात कही। इस मौके पर पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक साध राम चौधरी, स्कूल स्टाफ नीलाम्बर प्रधान, सन्नो साहू मेडम, शिव शंकर साहू, विजय मटकिया ,तिरिथ जायसवाल सुमन सिंह नाग,डी एन साहू सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


