राजनांदगांव

बैठक में हुई संगठनात्मक चर्चा
29-Jul-2021 7:45 PM
बैठक में हुई संगठनात्मक चर्चा

किसानों की समस्या पर कराया ध्यानाकर्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जुलाई।
शहर भाजपा उत्तर एवं दक्षिण मंडल की संयुक्त बैठक बुधवार को जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में मंडल प्रभारी अशोक चौधरी एवं लीलाधर साहू ने संगठनात्मक चर्चा की। साथ ही प्रदेश में किसानों को हो रही परेशानी की ओर ध्यान आकर्षित करते किसान नेता अशोक चौधरी ने कहा कि खाद एवं बीज की कमी के कारण किसान दर-दर भटक रहे हैं और सरकार जानबूझकर सुनियोजित तरीके से कमी पैदा कर रही है। जिसकी ओर सभी का ध्यान आकृष्ट करना आवश्यक है कि सरकार की नियति ठीक नहीं है।

वर्चुअल बैठक में जिला महामंत्री सचिन बघेल ने उपस्थित उत्तर एवं दक्षिण मंडल के कार्यकर्ताओं को 15 सितंबर तक बूथ गठन कर सरल पोर्टल में भरने का आह्वान किया और सरकार के खिलाफ आंदोलनों में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति पर भी सभी कार्यकर्ता को ध्यान देने का आह्वान किया।

मुख्य वक्ता के रूप में जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने तीन मुख्य बिंदुओं पर अपनी बात रखते कहा कि 30 जुलाई तक मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के सभी मंडलों की घोषणा हो जानी चाहिए तथा शक्ति केंद्रों एवं बूथ समिति का गठन 30 सितंबर के बजाय 15 सितंबर तक गठन हो जाना उचित होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश देते सभी का उत्साहवर्धन भी किया कि आने वाला समय भाजपा का होगा, क्योंकि जनता कांग्रेस की वर्तमान सरकार की असलियत समझ चुकी है और जनता बेसब्री से चुनाव का इंतजार कर रही है। 

बैठक का संचालन तरूण लहरवानी एवं अतुल रायजादा तथा आभार प्रदर्शन हकीम खान ने किया। 
बैठक में आकाश चोपडा, सूर्यकांत, समीर श्रीवास्तव, सौरभ भंसाली, दीपक, भावेश दुबे व अन्य लोग उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट