राजनांदगांव

गुरुपूर्णिमा पर निकली शोभायात्रा मंदिरों में लोगों ने की पूजा-अर्चना
25-Jul-2021 6:34 PM
गुरुपूर्णिमा पर निकली शोभायात्रा मंदिरों में लोगों ने की पूजा-अर्चना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जुलाई।
गुरूपूर्णिमा के अवसर पर शनिवार को लोगों ने घरों और मंदिरों में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। गुरूजनों का नमन कर आशीर्वाद लिया गया। 
इधर गुरूपूर्णिमा के अवसर पर मां पाताल भैरवी मंदिर परिसर में भी भव्य शोभायात्रा निकाली गई। लोगों ने पालकी निकालकर मंदिर परिसर का भ्रमण कराया। शनिवार को गुरू पूर्णिमा के अवसर पर अंचल में भक्ति का माहौल रहा। लोगों ने घरों व मंदिरों में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की एवं गुरूजनों को नमन किया। वहीं लोगों ने दान-पुण्य का वातावरण भी निर्मित रहा। 

इस मौके पर शिष्यों ने गुरू वंदना कर उनका आशीर्वाद भी ग्रहण किया। गुरू पूर्णिमा के अवसर पर कई लोगों ने शुभ कार्यों का आयोजन भी किया। 
 


अन्य पोस्ट