राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जुलाई। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से मृत लोगों की स्मृति में उद्यान का निर्माण कराने की पहल शुरू हो गई। वार्ड नं. 23 की पार्षद व बाजार विभाग की चेयरमेन सुनीता अशोक फडऩवीस अपने वार्ड में श्रद्धांजलि स्मृति उद्यान का निर्माण करवा रही हंै।
श्रीमती फडऩवीस ने बताया कि इस उद्यान में वार्डवासी स्वयं पौधारोपण करेंगे, जिनके परिवार के सदस्य ने कोरोना काल में अपनी जान गंवाई हंै, वार्ड के प्रत्येक कोरोना से मृत व्यक्ति की स्मृति में पौधे लगेंगे। साथ उनकी नाम की तख्ती सूची बोर्ड भी बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि श्रद्धांजलि स्मृति का निर्माण पार्षद निधि से कराया जा रहा है। उद्यान में पाथवे, गार्डन चेयर व अन्य सुविधाएं उपलब्ध रहेगी, जहां एक ओर पर्यावरण संतुलन के लिए आवश्यक है, वहीं दूसरी तरफ मानव जीवन लिए ऑक्सीजन के महत्वपूर्ण स्रोत है। साथ इस तरह कार्य के लिए हरियाली व सुंदरता बनी रहेगी।
उन्होंने अपनी निधि का उपयोग की अधिकतम राशि कोरोनाकाल में लोगों की सुविधा व कोरोना से लडऩे कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। 30 बिस्तर का कोविड आइसोलेशन का भी निर्माण किया जा चुका है। सुनीता फडऩवीस ने श्रद्धांजलि समृति उद्यान के निर्माण कोरोना से मृत व्यक्तियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि की संज्ञा दी।