राजनांदगांव
मोहल्ला क्लास का निरीक्षण
20-Jul-2021 5:34 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 20 जुलाई। छुईखदान विकासखंड शिक्षा अधिकारी एचडी कोसरे ने गत् दिनों प्राथमिक शाला लक्ष्मणपुर एवं बुढानभाट का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान शिक्षकों को शिक्षा देते एवं बच्चों के बीच कोविड-19 प्रोटोकॉल के नियमों का पालन देखा। निरीक्षण के दौरान बीआरसी चौहान ने बच्चों से प्रश्न किए।
सही उत्तर पाकर वे बच्चों से संतुष्ट होते शिक्षकों इसी तरह कार्य करने प्रेरित किया। छुईखदान विकासखंड में प्रतिदिन बीईओ, एबीईओ, बीआरसी व सीएपी द्वारा मोहल्ला क्लास का निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान बीआरसी सुजीत चौहान, सीएसी दयाल बंजारे, शिक्षक अवध चंदेल, योगेश महोबिया, ख्याति चंद्राकर मोहल्ला कक्षा में उपस्थित पाए गए। उक्त जानकारी ब्लॉक मीडिया प्रभारी शिवांगी पसीने ने दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे