राजनांदगांव

नक्सली बनकर पैसे की मांग करने वाला आरोपी पकड़ाया
20-Jul-2021 3:47 PM
नक्सली बनकर पैसे की मांग करने वाला आरोपी पकड़ाया

 

20 लाख की मांग, जान से मारने की धमकी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जुलाई।
नक्सली बनकर पैसे की मांग करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई करते न्यायालय में पेश किया।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बांसपाई पारा निवासी राजू देवांगन ने एसपी को गत् 17 जुलाई को लिखित शिकायत करते कहा कि एक अज्ञात व्यक्ति घर के सामने माचिस डिब्बी में एक धमकी भरा पत्र लिखकर 20 लाख रुपए की मांग कर रहा है, जो अपने को नक्सली बताकर यह डर व्याप्त कर रहा है।  उन्होंने कहा कि लगातार तीन दिनों तक धमकी भरा पत्र फेंकता चला गया कि उक्त बातों को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया है।

शिकायत को गंभीरता से लेते एसपी के निर्देश पर टीम बनाकर उक्त स्थल का लगे सभी सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच कराया गया तथा आरोपी द्वारा प्रयुक्त वाहन क्रमांक सीजी-08-यू-3948 हीरो मेजेस्ट्रो सफेद रंग का पता कर आरोपी मनीष घरडे पिता मनोहर घरडे 25 वर्ष निवासी राजीव नगर बसंतपुर का होना पाया गया। आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्रवाई में सायबर टीम तथा थाना स्टॉफ एवं सिविल पुलिस पेट्रोलिंग का विशेष योगदान रहा।


अन्य पोस्ट