राजनांदगांव

अरूण चौहान
20-Jul-2021 7:46 AM
अरूण चौहान

राजनांदगांव, 19 जुलाई। कंचनबाग निवासी अरूण चौहान (63 वर्ष) का शनिवार रात निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार रविवार को स्थानीय मठपारा स्थित मुक्तिधाम में किया गया। जिसमें परिजनों सहित बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठजन शामिल हुए। 
वे नगर निगम से सेवानिवृत्त कर्मचारी थे। अरूण चौहान अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गए है। श्री चौहान अनिल चौहान, अजय चौहान एवं अविनाश चौहान के पिता थे।

 


अन्य पोस्ट