राजनांदगांव

मुआवजा दिलाने ग्रामीणों ने पूर्व सांसद से की चर्चा
19-Jul-2021 6:04 PM
मुआवजा दिलाने ग्रामीणों ने  पूर्व सांसद से की चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 19 जुलाई।
पूर्व सांसद अभिषेक सिंह गत् दिनों ग्राम देवादा पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने भारतमाला परियोजना के माध्यम से सडक़ निर्माण में भूमि अर्जन और मुआवजा को लेकर पूर्व सांसद श्री सिंह से चर्चा की। 

इस पर तत्काल श्री सिंह ने एनएचएआई और जिला प्रशासन से बात कर समस्या का अतिशीघ्र हल निकालने को कहा। 
तत्पश्चात श्री सिंह शिवपाल के घर श्रद्धांजलि बैठक में शामिल हुए। तत्पश्चात श्री सिंह प्रकाश देशमुख के घर वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुए और अंत में गोविंद देवांगन के घर सगाई कार्यक्रम में भी शामिल हुए। इसके बाद श्री सिंह पार्रीकला में कार्यकर्ता पप्पू चंद्राकर के घर पहुंचे। वहीं रवेली में मिथलेश साहू के घर श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए। इसके बाद तिलई स्थित केशव देवांगन के घर पहुंचे और उनके वाटर फिल्टर प्लांट का शुभारंभ किया। 

धर्मापुर में कोमल टंडन के घर श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित हुए। ग्राम भानपुरी गुणित साहू के घर पहुंचकर उन्होंने श्रद्धांजलि दी और परमालकसा पहुंचकर स्व. रविंद्र साहू, स्व. सुकलु यादव एवं भोजराज साहू के घर श्रद्धासुमन अर्पित कर शोक संतप्त परिवारों को ढांढस बंधाया। 

 


अन्य पोस्ट