राजनांदगांव

अपराधियों को फांसी और पीडि़त परिवार को मुआवजा की मांग
19-Jul-2021 5:55 PM
अपराधियों को फांसी और पीडि़त परिवार को मुआवजा की मांग

जिला साहू संघ, युवा प्रकोष्ठ ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 19 जुलाई।
जिला साहू संघ युवा प्रकोष्ठ ने सोमवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते मृतिका दुर्गा साहू के अपराधियों को फांसी की सजा एवं पीडि़त परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की।

उन्होंने ज्ञापन में कहा कि बिलासपुर जिले के तोरवा थाना क्षेत्र के ग्राम महमंद में साहू समाज की नाबालिग बेटी दुर्गा साहू के साथ अनियमितता अमानवीय कृत्य कर निर्मम हत्या कर दी गई। इस जघन्य अपराध में दिल्ली में घटित निर्भया कांड की यादें ताजी कर दी गई है। 

हत्याकांड की बारीकी से जांच कर संलिप्त सभी अपराधियों के लिए फांसी की सजा की मांग करते हैं। साथ ही मृतिका दुर्गा साहू एक गरीब परिवार की बच्ची थी व परिवार में जीविकोपार्जन के लिए सहयोग प्रदान करती थी। ज्ञापन सौंपने के दौरान पार्षद महेश साहू, रामावतार साहू, डिकेश साहू, गैंदलाल साहू, महेश्वर साहू, हर्ष साहू, हिमांचल प्रसाद, राकेश साहू समेत अन्य लोग शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट