राजनांदगांव

पुलिस जवान ने पेश की ईमानदारी की मिसाल
19-Jul-2021 3:33 PM
पुलिस जवान ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 19 जुलाई। राजनांदगांव पुलिस महकमे के एक आरक्षक भुनलेश्वर प्रसाद जायसी पीटीएस स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में रुपए निकालने पहुंचा था। इसी दौरान एटीएम मशीन में 10 हजार रुपए पर आरक्षक की नजर पड़ी। बताया जा रहा है कि आरक्षक जायसी ने 10 हजार रुपए को कोतवाली थाना में जमा करा दिया। आरक्षक की इस ईमानदारी की दिनभर शहर में चर्चा होती रही। बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने एटीएम में राशि आहरित करने की कोशिश किया था। तकनीकी कारणों से उनकी उपस्थिति में रकम मशीन से बाहर से नहीं आ पाई। एटीएम से बाहर जाने के बाद उक्त रकम मशीन के जरिये बाहर आ गई। बताया जा रहा है कि आरक्षक जायसी ने रकम को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। आला अफसरों और लोगों ने सोशल मीडिया के जरिये आरक्षक को शाबासी देते लिखा कि वाकई में ईमानदारी अभी भी जिंदा है।


अन्य पोस्ट