राजनांदगांव
टॉस्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित
18-Jul-2021 7:47 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 जुलाई। नगर निगम सभाकक्ष में टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आईडीबीआई बैंक के प्रबंधक श्री अग्रवाल द्वारा हितग्राहियों को वित्तीय साक्षरता दी गयी व ऋण लेने व समय पर ऋण वापसी के फायदों के विषय में विस्तार से समझाया गया। जिसमें कुल 39 व्यक्ति गत् ऋण प्रकरण, 1 समूह ऋण व 11 बैंक लिंकेज के प्रकरण समिति के समक्ष अनुमोदन हेतूु प्रस्तुत किया गया। समिति ने अवलोकन उपरांत 35 व्यक्ति गत प्रकरण, 1 समूह ऋण व 11 बैंक लिंकेज को अनुमोदित किया व अग्रिम कार्रवाई बैंक को अग्रेसित किया गया। बैठक में लीड बैंक ऑफिसर अजय त्रिपाठी, रसेटी डायरेक्ट अभिषेक ठाकुर, सेंट्रल बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, आईडीबीआई बैंक के शाखा प्रबंधक एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के प्रबंधक व सामुदायिक संगठक उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे