राजनांदगांव

नया पॉवर ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत से 13 गांव के उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ
16-Jul-2021 7:29 PM
नया पॉवर ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत से 13 गांव  के उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

अतरिया उप केंद्र में नया ट्रांसफार्मर उर्जीकृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 जुलाई।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत राजनांदगांव जिले के ग्रामीण अंचल में समुचित वोल्टेज पर निर्बाध व गुणावत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विद्यमान उपकेन्द्रों में स्थापित पॉवर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में अमलीपारा उपसंभाग के अंतर्गत ग्राम अतरिया में विद्यमान 33/11 केव्ही उपकेंद्र में 3.15 एमव्हीए के अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर को  ऊर्जीकृत किया गया। इस प्रकार अतरिया उपकेन्द्र की क्षमता 10 एमव्हीए से बढक़र 13.15 एमव्हीए हो गई है। इस नए पॉवर ट्रांसफार्मर के लग जाने से लगभग 13 ग्रामों में विद्युत प्रदाय की स्थिति और बेहतर हो गई है। विद्युत कंपनी के उच्चाधिकारियों के अथक प्रयासों से विद्युत विकास के लिए स्वीकृत इस कार्य से अतरिया उपकेन्द्र के परिधि में आने वाले अनेक गांवों के किसानों तथा उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा।

खैरागढ़ संभाग के कार्यपालन अभियंता छगन शर्मा ने बताया कि अतरिया उपकेन्द्र में स्थापित नवीन 3.15 एमव्हीए का अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकरण से लगभग 3100 उपभोक्ताओं को उच्चगुणवत्ता की विद्युत सेवा का लाभ मिलेगा। इस कार्य को सफलतापूर्वक किए जाने पर मुख्य अभियंता टीके  मेश्राम एवं अधीक्षण अभियंता सलिल कुमार खरे ने कार्यपालन अभियंता छगन शर्मा, एडी टंडन, सहायक अभियंता मुकेश कुमार साहू, नुरेन्द्र कुमार साहू, संदीप सोनी, किरण जांगडे, कनिष्ठ अभियंता ममता कर्मकार और उनकी टीम को बधाई दी है।
 


अन्य पोस्ट