राजनांदगांव

सेवानिवृत्त पर मारू और रूबीन को दी विदाई
13-Jul-2021 7:13 PM
सेवानिवृत्त पर मारू और रूबीन को दी विदाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 जुलाई।
नगर निगम के आयुक्त कक्ष में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में जिला शहरी विकास अभिकरण में कार्यरत सहायक राजस्व निरीक्षक राजेश मारू एवं मोटर प्रतिपालन विभाग में चालक के पद पर कार्यरत जान रूबीन को सेवानिवृत्त होने पर आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी की उपस्थिति में विदाई दी गई। 

कार्यक्रम में आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारी राजेश मारू तथा जान रूबीन को माला पहनाकर, शाल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया तथा दोनों कर्मचारियों को 1-1 लाख रुपए का अवकाश नगदीकरण का चेक दिया गया।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि जीवन का सबसे ज्यादा समय इंसान अपने नौकरी में बिताता है। जिसके कारण उसका कार्यक्षेत्र परिवार जैसा हो जाता है और शासन के नियमानुसार सेवानिवृत्त होने पर एक दिन इस परिवार को छोडक़र अपने मूल परिवार के दायित्वों का निर्वहन करने चला जाता है। 

उन्होंने कहा कि इनके द्वारा लंबे समय तक कुशलतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन किया गया। इससे हमें सीख लेकर कार्य करना है और इनके अनुभव का लाभ लेना है। उन्होंने इनके पेंशन सहित अन्य प्रकरणों पर अतिशीघ्र कार्रवाई करने संबंधित को निर्देशित किए, ताकि इनको इसका लाभ मिल सके। कार्यक्रम का संचालन प्र.सहायक अभियंता संदीप तिवारी ने किया। इस अवसर पर उपायुक्त सुदेश कुुमार सिंह, कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके व दीपक जोशी, सहायक अभियंता दीपक अग्रवाल, कार्यालय अधीक्षक अशोक चौबे उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट