राजनांदगांव

आंगनबाड़ी में मनाया गया वजन त्यौहार
10-Jul-2021 6:28 PM
आंगनबाड़ी में मनाया गया वजन त्यौहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
गंडई, 10 जुलाई।
नगर के आंगनबाडिय़ों में शुक्रवार को वजन त्यौहार मनाया गया। वार्ड नं. 11 से 15 तक के बच्चों का वजन त्यौहार वार्ड नं. 13 के आंगनबाड़ी केंद्र में मनाया गया। इस दौरान बच्चों का वजन और ऊंचाई का माप लिया गया। 

मिली जानकारी के अनुसार आंगनबाडिय़ों में बच्चों में पोषण स्तर के आंकलन के लिए वजन त्यौहार मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को गंडई के वार्ड नं. 13 में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में वार्ड 11 से 15 तक के बच्चों का वजन लिया गया। साथ ही उनकी ऊंचाई का माप लिया गया। इसके लिए दीवारों पर गुब्बारे भी सजाए गए थे, ताकि बच्चों का मन बहलता रहे। 

वजन और ऊंचाई का माप लिए जाने के पीछे कारण बताया जाता है कि इससे बच्चों के स्वास्थ्य का पता चलता है कि वे सुपोषित है या कुपोषित।
वजन त्यौहार के दौरान पार्षद चेतन देवांगन, दिलीप ओगरे, पूर्णिमा कुंजाम, नारायण चतुर्वेदी, सूरज नामदेव, मीडिया प्रभारी अमित टंडन, साकेत सोनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता यास्मीन नियाजी, सुशीला देवांगन, रूपेश्वरी यादव, सरिता टंडन, शारदा कौशल एवं सहायिका सोमनी बंजारे, लीला देवांगन, रजिया टोन्द्रे, सावित्री मानिकपुरी, पूर्णिमा देवांगन तथा वार्डवासी शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट