राजनांदगांव

डेढ़ लाख की विदेशी मदिरा जब्त, एक बंदी
07-Jul-2021 5:21 PM
डेढ़ लाख की विदेशी मदिरा जब्त, एक बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 जुलाई।
अवैध शराब विक्रेताओं, परिवहन करने वालों पर आबकारी विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी के तहत आबकारी विभाग ने मध्यप्रदेश राज्य की डेढ़ लाख रुपए की विदेशी मदिरा व साढ़े 7 लाख रुपए की चारपहिया वाहन को जब्त कर कार्रवाई की है।  

आबकारी विभाग 5 जुलाई को सूचना के आधार पर कुशयारी पुल के पास चार पहिया वाहन में आरोपी सुतिया थाना खैरागढ़ निवासी अजय शंकर बेरवंशी के आधिपत्य के वाहन से 1250 नग पाव (25 पेटी) विदेशी मदिरा व्हिस्की केवल मध्यप्रदेश राज्य में विक्रय के लिए वैध का लेबल लगा कुल मात्रा 225 बल्क लीटर (बाजार मूल्य एक लाख 62 हजार 500 रुपए एवं वाहन 7 लाख 50 हजार रुपए) अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था, जिसे मौके पर जब्त कर आरोपी के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2), 36, 59 (क) के तहत दंडनीय गैरजमानतीय अपराध होने पर प्रकरण कायम किया।
 


अन्य पोस्ट