राजनांदगांव

बेसहारों को मकान दिलाने जनता कांग्रेस का प्रदर्शन
06-Jul-2021 9:10 PM
बेसहारों को मकान दिलाने  जनता कांग्रेस का प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 जुलाई।
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को नगर निगम परिसर में  बेसहारों को मकान दिलाने की मांग लेकर प्रदर्शन किया। फ्लाई ओवर के नीचे बसे गरीब और असहाय लोगों को मकान देने की मांग के साथ प्रदेश कोर कमेटी सदस्य नवीन अग्रवाल की अगुवाई में नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। 

श्री अग्रवाल ने मांग करते कहा कि संस्कारधानी  राजनांदगांव में जहां बीजेपी के विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और सांसद संतोष पांडेय निर्वाचित प्रतिनिधि हैं। वहीं कांग्रेस की महापौर हेमा देशमुख के निवास के सामने ही बेसहारा लोग बिना छत के विपरीत मौसम में रहने के लिए मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी योजना के तहत इनके विस्थापन की व्यवस्था की जानी चाहिए। भाजपा-कांग्रेस नेताओं की खिंचाई करते कहा कि खास मौकों में बिस्कुट और पैकेट बांटकर अखबारों में फोटो छपवाने के बजाय इन नेताओं को ऐसे वर्ग की सुध लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गत् दिनों गंज लाइन में 30 साल के पट्टेधारी रहवासियों को एक बड़े बिल्डर को लाभ पहुंचाने की नियत से उनके आशियाने को रास्ते के नाम पर निगम द्वारा उजाडक़र कहीं दूर जबर्दस्ती बसाया गया था। 
 


अन्य पोस्ट