राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 जुलाई। शहर को प्रदूषण मुक्त करने एवं हरियर राजनांदगांव की परिकल्पना को साकार करने नगर निगम द्वारा शहर में वृहद रूप से वृक्षारोपण किया जा रहा है। जिसका प्रारंभ विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर महापौर हेमा सुदेश देशमुख एवं नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने नगर निगम के सामने डिवाईडर में वृक्षारोपण कर किया था। इसी कड़ी में मोहड में नगर निगम द्वारा शहर के गंदे पानी को ट्रीट कर उपयोगी बनाने सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जा रहा हैै, के आसपास एवं उससे लगे डेड केनाल के पास पीपल एवं करंज के लगभग 300 पौधों का रोपण किया जा रहा है।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने वृक्षारोपण महाअभियान के संबंध मेें बताया कि हरियर राजनांदगांव की परिकल्पना को साकार करने गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर निगम द्वारा शहर में वृहद रूप से वृक्षारोपण किया जा रहा है। इसके लिए सभी वार्डों में स्थान चयन कर सुरक्षित एवं पानी की उपलब्धता वाले स्थान पर पौधरोपण किया जा रहा है। जिसके तहत अब तक शहर के डिवाईडर, पेंड्री बाईपास से सीआईटी कॉलेज बाईपास तक, बाबूटोला, दीवानटोला, बसंतपुर लेप्रोसी हास्पिटल के पास के अलावा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अब तक नीम, पीपल, बरगद, गुलमोहर, करंज, बादाम, शीशम, अर्जुन पाम, पेल्ट्रा पाम, उज्जैनी लगभग 17 सौ पौधों का रोपण किया गया और मोहड में निर्माणाधीन एफ.एसटीपी के आसपास एवं उससे लगे डेड केनाल के पास पीपल एवं करंज प्रजाति के लगभग 3 सौ पौधों का रोपण किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि खेतों से लगे उक्त डेड केनाल के आसपास अतिक्रमण न हो तथा वह एरिया पेड़-पौधों से सुसज्जित हो जाए। इसके लिए वृक्षारोपण किया जा रहा हैै। गत् वर्ष निगम द्वारा किए गए पौधरोपण का भी देखभाल किया जा रहा है, उनमें से अधिकांश पौधे वृक्ष का आकार ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि हर व्यक्ति अपने घर एवं संस्थान के सामने लगे वृक्ष की देखभाल व सुरक्षा करेगा तो हमारा शहर हराभरा हो जाएगा। उन्होंने नागरिकों, समाजसेवी संगठनों से अपील करते हुए कहा कि अपनी सुविधा के अनुसार पौधे लगाकर वृक्षारोपण महाअभियान में सहभागी बने।