राजनांदगांव
पहाड़ों में बसे कोराचागढ़ रजवाड़े के 84 गांव में 2 सौ को लगा टीका
03-Jul-2021 6:15 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
आज भी पठारी इलाके में राजा प्रथा बरकरार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 जुलाई। मानपुर के अंदरूनी इलाके के पहाड़ी गांवों में टीकाकरण को लेकर वनांचल में फैली भ्रांतियों को दूर करते हुए 84 गांव के 200 लोगों ने टीकाकरण कराया है। बीहड़ के ग्रामीणों का टीकाकरण को लेकर सकारात्मक रूझान होने से वैक्सीन को लेकर चल रही अफवाहों पर विराम लगने की प्रशासन को उम्मीद है। मानपुर के अंदरूनी इलाकों में पिछले कुछ माह से वैक्सीनेशन को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र की सीमा से सटे कोराचागढ़ इलाके में 200 लोगों ने सामने आकर कोविड-19 वैक्सीन लगवाया।
मानपुर से 10 किलोमीटर की दूर दुर्गम वनों और पहाड़ों के बीच बसे कोराचागढ़ में आज पर्यन्त राजप्रथा ही चल रही है। जागरूकता के अभाव में शासकीय योजनाओं को यहां तक पहुंचाने प्रशासन द्वारा विशेष कार्य किए जा रहे हैं। कोविड टीकाकरण के लिए अनूठी पहल कर नायब तहसीलदार सृजल साहू को 84 गांव के राजा अजब शाह मंडावी से वार्तालाप के लिए भेजा गया। राजा से कोविड अनुकूल व्यवहार के विषय पर मुलाकात सार्थक साबित हुई और जागरूकता का परिणाम यह रहा कि आसपास के गांवों से गुरुवार को टीका लगवाने 200 लोग पहुंच गए। अनुविभागीय अधिकारी मोहला राहुल रजक के नेतृत्व में मौके पर तहसीलदार सुरेंद्र उर्वशा, सृजल साहू, बीएमओ गोविंद कौशिक, जनपद सीईओ डीडी मंडले भी मौजूद थे। संकुल समन्वयक हर्षवर्धन श्रीवास्तव, सेक्टर अधिकारी रोहन कलामे, शिक्षकगण, सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन की सक्रिय भूमिका रही।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे