राजनांदगांव

रियायतों की मांग लेकर फिर बस ऑपरेटर संघ का सीएम के नाम कलेक्टर को ज्ञापन
02-Jul-2021 6:58 PM
रियायतों की मांग लेकर फिर बस ऑपरेटर  संघ का सीएम के नाम कलेक्टर को ज्ञापन

40 प्रतिशत यात्री भाड़ा बढ़ाने की अपील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 जुलाई।
मिनी बस आपरेटर संघ ने शुक्रवार को फिर रियायतों की मांग लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा को ज्ञापन सौंपा। संघ सिलसिलेवार अपनी माली हालत को लेकर शासन से मदद की गुहार लगा रहा है। पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग जिलों में धरना प्रदर्शन कर संघ के सदस्य अपनी मांग को लेकर आवाज उठा रहे हैं।

आज मिली बस ऑपरेटर संघ के अध्यक्ष रईस अहमद शकील की अगुवाई में अन्य पदाधिकारियों ने जिला कार्यालय पहुंचकर यात्री किराया बढ़ाने एवं बस की निष्प्रयोग की सीमा समाप्त करने की मांग की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लगातार डीजल के मूल्य वृद्धि के कारण बस संचालक बसों का संचालन करने में असमर्थ हो गए हैं तथा राज्य के एक लाख 8 हजार बस संचालन के व्यवसाय से संबंधित जनता भूखे मरने मजबूर हो गए हैं। 

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ से लगे राज्य मध्यप्रदेश, उड़ीसा, झारखंड, महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश में यात्री किराया बढ़ाया गया था। मई 2021 में 10 प्रतिशत किराया बढ़ाया गया था। स समय छत्तीसगढ़ में नहीं बढ़ाया गया था। मई 2021 में मप्र सरकार द्वारा 25 प्रतिशत और किराया बढ़ाया जा चुका है। इस प्रकार छत्तीसगढ़ राज्य में यात्री किराया बढ़ाया जाना अति आवश्यक होगा। वहीं उन्होंने कहा कि बसों के निष्प्रयोग की केवल दो माह की सीमा समाप्त की जाए। 

संघ ने कहा कि 8 जुलाई को प्रदेशभर के जिला मुख्यालय में बस संचालन परिवार, चालक, परिचालक, हेल्पर, क्लीनर के साथ बसों की बारात निकालकर सभी जिलाधीशों को ज्ञापन सौंपा जाएगा। 12 जुलाई को बूढ़ातालाब रायपुर में धरना स्थल में पूरे प्रदेश के सभी बस संचालक अपने परिवार, चालक, परिचालक, हेल्पर, क्लीनर के साथ एक दिवसीय महाधरना देंगे। 13 जुलाई को प्रदेशभर की अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर दिए जाएंगे। मांगे पूरी नहीं होने की स्थिति में 14 जुलाई को दोपहर 3 बजे रायपुर के खारून नदी के तट पर सभी बस संचालक जल समाधि लेंगे। इस दौरान यदि कोई अनहोनी होती है या कोई घटना घटित होती है तो उसकी जिम्मेदारी केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की होगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान संघ के अन्य पदाधिकारी शामिल थे।

 


अन्य पोस्ट