राजनांदगांव

मरकाम से भेंट कर शाहिद ने दी बधाई
02-Jul-2021 12:41 PM
मरकाम से भेंट कर शाहिद ने दी बधाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 जुलाई।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के दो साल के कार्यकाल पूरे होने पर राजनांदगांव जिले से भी पार्टी के दर्जनों नेताओं ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से उन्हें बधाई दी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव शाहिद भाई ने भी सौजन्य मुलाकात करते मरकाम को उनके सांगठनिक कार्यकाल के दूसरी वर्षगांठ पर शुभकामनाएं दी। दोनों के बीच  राजनांदगांव और कोरबा के संबंध में चर्चा हुई। 


शाहिद विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास के गढ़ माने जाने वाले कोरबा कांग्रेस के प्रभारी भी हैं। शाहिद लगातार संगठन से मिले उत्तरदायित्व का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं। मरकाम ने भी कांग्रेस को मजबूत करने के जरूरी सुझाव देते हुए शाहिद को मिशन 2023 के लिए जुटने का निर्देश दिया। बतौर अध्यक्ष मरकाम के दो साल का कार्यकाल पूरे होने पर अब भी उन्हें बधाई देने का सिलसिला चल रहा है।


अन्य पोस्ट