राजनांदगांव

प्रभारी मंत्री भगत से संपदा अध्यक्ष वासनिक ने की मुलाकात
23-Jun-2021 7:35 PM
 प्रभारी मंत्री भगत से संपदा अध्यक्ष वासनिक ने की मुलाकात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जून।
जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत सिंह भगत के जन्मदिन पर राजगामी संपदा अध्यक्ष विवेक वासनिक ने सौजन्य भेंट कर शुभकामनाएं दी। इस दौरान संस्कारधानी राजनांदगांव को लेकर राजनीतिक और प्रशासनिक विषय पर भी लंबी चर्चा की है। अध्यक्ष श्री वासनिक ने बताया कि राजगामी संपदा की ओर से जनता के लिए कराए जा रहे कार्यों को विस्तार से बताया है। प्रभारी मंत्री को राजगामी के कार्यों का ब्यौरा भी दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार राजगामी संपदा अध्यक्ष विवेक वासनिक जिले के विकास कार्यों को लेकर आला नेताओं से लगातार चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने प्रभारी मंत्री से चर्चा कर राजनांदगांव शहर के विकास कार्यों और विभिन्न राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा की है। बताया जा रहा है कि प्रभारी मंत्री ने उन्हें आश्वासन देते जिले के विकास में कोई भी कमी नहीं आने देने का आश्वासन दिया है।

 


अन्य पोस्ट