राजनांदगांव

किसानों ने चौपाल में सुनी लोकवाणी
14-Jun-2021 5:54 PM
किसानों ने चौपाल में सुनी लोकवाणी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 जून।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की रेडियो वार्ता लोकवाणी की 18वीं कड़ी को रविवार को  छुरिया के ग्राम लाटमेटा में चौपाल में किसानों ने उत्साहपूर्वक सुना। 
किसान नरेश शुक्ला ने कहा कि शासन की नरवा, घुरूवा, गरूवा, बाड़ी योजना बहुत ही अच्छी योजना है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना से समय-समय पर किश्त में राशि मिलने से  सुविधा हुई है। धान बोने के समय पर इस योजना के तहत राशि मिली, जिससे बहुत मदद मिली। उन्होंने खुशी जाहिर करते कहा कि राजीव गांधी किसान योजना का दायरा बढ़ाया गया है। जिससे अब कोदो, कुटकी, मक्का सहित विभिन्न फसलों में किसानों को सहायता राशि मिलेगी। पंच कामता प्रसाद साहू ने कहा कि शासन की किसान हितैषी योजना से किसान लाभान्वित हो रहे हैं। गोधन न्याय योजना अपने तरह की अनूठी योजना है। किसानों को इस योजना से काफी फायदा मिला है और शासन की योजनाओं से किसानों का जीवन स्तर बढ़ा है। पंच मोहन गोर्रा ने कहा कि वे भी फसल विविधिकरण को अपनाएंगे। शासन द्वारा राजीव गांधी राजीव गांधी किसान न्याय योजना का दायरा बढ़ाने से किसान विभिन्न तरह की फसल लेने के लिए प्रोत्साहित होंगे। इस अवसर पर पंच कामता प्रसाद साहू, पंच मोहन गोर्रा, बलीराम यादव, महेश उइके, तरूण शुक्ला, खम्मन, राजू पटेल, पूनाराम रावटे, प्रभुराम गोर्रा, पंचम रावटे, गोलू यादव, चिन्मय सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट