राजनांदगांव

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सौंपा ज्ञापन
13-Jun-2021 5:40 PM
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सौंपा ज्ञापन

राजनांदगांव, 13 जून। छत्तीसगढ़ अंशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ के प्रदेश संयुक्त सचिव अजय कड़व के नेतृत्व में गत् दिनों एनपीएस को बंद करते उसके स्थान पर ओपीएस पुरानी पेंशन व्यवस्था को छत्तीसगढ़ प्रदेश में लागू करवाने के लिए मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम से अपर कलेक्टर राजनांदगांव सीएल मार्कण्डेय को ज्ञापन सौंपा गया।  प्रदेश संयुक्त सचिव अजय कड़व ने बताया कि वर्ष 2004 के बाद नियुक्त सभी शासकीय कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था को समाप्त कर उसके स्थान पर नई पेंशन व्यवस्था एनपीएस लागू किया गया है, जो कि पूरी तरह से बाजार मूल्यों पर आधारित है। जिससे सेवानिवृत्त कर्मचारियों और उसका परिवार सुरक्षित नहीं है। सुरक्षा को दृष्टिगत रखते प्रदेश सरकार पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करते प्रदेश के विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों और उनके परिवार के साथ न्याय करे। ज्ञापन सौंपने वालों में अजय कड़व, राजेंद्र देवांगन, आजुराम सिन्हा, जितेंद्र देवांगन एवं मनमोहन डड़सेना शामिल थे। 


अन्य पोस्ट