राजनांदगांव

महाराष्ट्र की शराब समेत एक बंदी
25-May-2021 5:29 PM
महाराष्ट्र की शराब समेत एक बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 मई।
महाराष्ट्र निर्मित शारब का अवैध रूप से परिवहन करते एक आरोपी को आबकारी टीम ने गिरफ्तार किया है।

 सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक एपी त्रिपाठी एवं कलेक्टर टीके वर्मा के निर्देशानुसार अवैध शराब विक्रेताओं, परिवहन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। सहायक आयुक्त आबकारी नवीन प्रताप सिंह तोमर ने बताया कि 24 मई को गश्त के दौरान सूचना मिलने पर आबकारी विभाग राजनांदगांव की टीम ने रेवाडीह बायपास रोड में बसंतपुर निवासी चंदन चौधरी के वाहन  क्रमांक डीएल-2सी-एजे-1049 की तलाशी ली। 

वाहन से देशी दारू केवल महाराष्ट्र राज्य में विक्रय हेतु वैध 1440 नग पाव कुल मात्रा 259.2 बल्क लीटर अवैध रूप से धारण कर परिवहन किया जा रहा था, जिसे मौके पर जब्त कर आरोपी के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम  के तहत दंडनीय गैरजमानतीय अपराध होने पर प्रकरण कायम किया गया। 

कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजनांदगांव (ब), निरूपमा लोन्हारे, आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त अंबागढ़ चौकी-चिचोला जितेन्द्र उइके एवं आबकारी आरक्षक सुरेन्द्र झारिया, राकेश दुबे, संतोष अहिरवार, कमल मेश्राम, मुख्य आरक्षक दीपक गुप्ता शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट