राजनांदगांव

दिनभर बादल छाए रहने से पारा लुढक़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 मई। समुद्री तूफान ‘यास’ के असर से राजनांदगांव जिलें में मंगलवार को मौसम का रूख तपती गर्मी से बदलकर खुशनुमा हो गया। चक्रवाती तूफान का व्यापक असर ऐसा रहा कि मई माह में चिलचिलाती धूप गर्म से हल्की ठंडी हवाओं के साथ बहनेे लगी। यास के कारण आज पूरे दिन आसमान में बादलों का डेरा रहा। बदली छाने से नवतपा के पहले दिन गर्म हवाएं गायब रही।
बताया जाता है कि ओडिशा में चक्रवाती सिस्टम बनने का छत्तीसगढ़ में भी असर दिखाई दिया है। जिले में आज सुबह से ही ठंडी हवाएं चली। आसमान में कहीं-कहीं काले बादल मंडराते रहे। बताया जाता है कि मौसम विभाग ने तूफान के प्रभाव से बारिश होने का अनुमान जाहिर किया है। यास करीब 24 घंटे ओडिशा राज्य के ऊपर सक्रिय रहेगा। यानी इससे ओडिशा के पड़ोसी राज्यों में भी तेज गति से हवाएं चलेगी। साथ गर्जना लिए मूसलाधार बारिश हो सकती है। यास के असर से नवतपा का पहला दिन बिना तपे ही गुजर गया।
मई के आखिरी सप्ताह में नवतपा की शुरूआत होती है। नौ दिन तक तेज धूप से लोग गर्मी से परेशान रहते हैं। मई का पिछला सप्ताह गर्मी के लिहाज से नरम रहा। मई में गर्मी पूरे शबाब पर होता है, लेकिन पारा नहीं बढऩे से गर्मी से लोगों को खास परेशानी नहीं हुई। मई के पहले और तीसरे सप्ताह में बादल खूब बरसे। इस वजह भी मौसम काफी ठंडा रहा।
बताया जाता है कि तूफान के कारण आगामी दो-तीन दिन तक मौसम में उलटफेर होता दिखेगा। बारिश होने से मौजूदा सप्ताह में गर्मी के तेवर ढीले पड़ सकते हैं। समूचे जिले में अन्य दिनों की तुलना में आज हवाएं तेज रही। वातावरण में नमी होने से लोगों को मामूली गर्मी का अहसास हुआ। आज पूरे दिन बदली छाए रहने के कारण धूप नदारद रही।