राजनांदगांव

सोमवार से सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक मंडियों का संचालन
23-May-2021 5:38 PM
सोमवार से सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक मंडियों का संचालन

राजनांदगांव, 23 मई। कलेक्टर टीके वर्मा ने शनिवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कोविड-19 के संबंध में समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि सोमवार से सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक मंडियों के संचालन की अनुमति दी गई है।

मंडियों में क्रय-विक्रय करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है। मंडी में क्रय-विक्रय या कार्य होने पर ही प्रवेश करें, अनावश्यक भीड़ नहीं होनी चाहिए। मंडी परिसर में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों को 96 घण्टे पूर्व का कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अथवा वैक्सीन के दोनों डोज लगाये जाने संबंधी सर्टिफिकेट दिखाया जाना, मास्क एवं सेनिटाईजर का उपयोग अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि वहां रजिस्टर रखें और सबका नाम पता संधारित करें। परिसर भीड़ न हो इसके लिए मंडी परिसर में पुलिस की टीम तैनात करने कहा। कलेक्टर वर्मा ने कहा कि रविवार को पूर्ण लॉकडाउन किया गया है।

इसका पालन कड़ाई से किया जाना चाहिए। दुकानों, बाजारों में बिना मास्क लगाए घुमने वालों पर कार्रवाई करें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, एसडीएम मुकेश रावटे, डिप्टी कलेक्टर विरेन्द्र सिंह, राहुल रजक, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएल कुमरे, डीपीएम गिरीश कुर्रे, ई-जिला प्रबंधक सौरभ मिश्रा, शासकीय मेडिकल कालेज से अविन चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट